freo pay customer care number

Freo Pay Customer Care Number

freo pay customer care number
freo pay customer care number

 

Freo Pay  Are Giving Services

Payment
Gateway

 

Check for Issue FAQ List

Freo Pay Customer Care Number Email ID

hello@freopay.com

 READ MORE

Goa Airport Customer care

Freo Pay Customer Care Number Official Website

Freopay.com

Freo Pay Are Available On Social Media

Instagram Click Here

Facebook Click Here

Twitter  X Click Here

Image Credit

https://freopay.com

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने पर क्या करें

कहां दर्ज करें शिकायतदेखिए हेल्पलाइन सहित सभी डिटेल – it is very important to do this work if you are a victim of online fraud ndsr – News18 हिंदी Click Here

DIAL 1930

                                    Stay Safe of frauders

→ कोई अंजान लड़की आपको सोश्यल मिडिया Request पर भेजेगी

→ ओर आपसे दोस्ती भी करेगी। ओर विडियो कोल पर बात करने को भी बोलेगी उस वक्त लड़की के शरीर से कुछ कपड़े नहीं होंगे और वो लड़की विडियो रेकॉर्डिंग करेंगी और बाद में आपसे पैसे मांगेगी ओर विडियो को लोगों में फैलाने कि धमकी देगी।उसी टीम का एक लड़का नकली पोलीस अधिकारी के रुप में आपसे बात भी करेंगे।

→ क्रेडिट कार्ड एक्टिव करना, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाना, इन्श्योरेन्स कैन्सल करना ये सब बहाने बनाकर बैंक कर्मचारी बात कर रहा हूं कहकर भी आपसे धोखाधड़ी हो सकती है।

→ एक महीने में पैसे डबल वाली स्कीम से भी दुर रहना चाहिए।

→ विदेश में नौकरी की लालच देने वाले Facebook, Instagram, Twitter YouTube,या Website पर Advertisement  देकर भी धोखाधड़ी करते हैं।

→ आपका लाइट बिल बाकी है यह कहकर आपको जाल में फंसाकर लुटा जाता है ऐसे नंबर को तुरंत ब्लोक कर दे।

→ एटीएम पर पैसे उठाने में मदद के बहाने (ओटीपी डालकर )क्रेडिट कार्ड बदलकर पैसे उठा लेते हैं।

→ सुरत के एंड्रॉयड डेवलपर को ओनलाइन टास्क के चक्कर में १८ लाख गंवा दिए।

→ QR Code सिर्फ पैसे देने के लिए होता है लेने के लिए नहीं।

→ ATM Card का CVV, PIN Number, OTP and QR Code किसी को भी नहीं देना चाहिए।

→ 2 Step Varification का उपयोग करना चाहिए।

→ Free Gift, Free Loan, Free Laptop Scheme वाली लिंक से दूर रहना चाहिए।

→ अनजान आदमी का विडियो कोल या Facebook Friends Request को Accept नहीं करना चाहिए।

→ पासवर्ड को सुरक्षित रखना चाहिए और पासवर्ड सबसे अलग बनाना चाहिए ताकि कोई हमारा अकाउंट हैक न कर सके।

→ Part Time Job के बहाने कइ सारी वेबसाइटें काम करती है उस पर भी सोच समझकर विश्वास करना चाहिए।

विडियो करना।

चेनल Subscribe करना

Website पर Product का Review

Product का Rating देना

ये सब काम करवा के पैसे भी भेजते हैं उस के बाद आपको ज्यादा कमाई कि लालच देकर पैसे मांगते हैं ऐसी वेबसाइट पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।

→ आपने कोई भी Product Online नहीं मंगवाया फिर भी आपके घर कोई कुरियर बोय Product देने आता है और डिलीवरी कैन्सल करवाने के बहाने आपको लिंक भेजता है तो समझ जाइए कि वह आपसे धोखाधड़ी करने वाला है आपको चाहिए कि तुरंत पोलीस के हाथों में उस आदमी को सुरक्षित सौंप देना चाहिए।

→ गुगल पर नंबर सर्च करने से बचना चाहिए। ये काम फ्रोड  करने वाले खुद वेबसाइट बनाकर खुद का नंबर डालकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का काम करते हैं और धोखाधड़ी करने के बाद आपका मोबाइल नंबर BLOCK कर देते हैं सोश्यल मिडिया पर आने वाली विज्ञापन (Advertisement) पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।।

→ आपके Google Pay,Paytm,Phonepe Application पर धोखाधड़ी करने वाले लोग ₹100, ₹500 भेजकर कहेंगे के भैया आपको मैंने गलती से पैसे भेज दिये है तो आप मुझे पैसे वापस कर दो आपके मोबाइल नंबर पर आएगा वो मुझे बता दो जैसे आप बताएंगे तुरंत आपका बैंक खाता साफ कर देंगे इस लिए इस धोखाधड़ी से आप बचकर रहना उसी में आपकी भलाई है।

→ में मंत्री जी का PA हु कहकर आपको ठग ने का काम करते हैं

→ सरकारी परीक्षा में पास करवाने के बहाने से भी आपसे पैसे मांगते हैं उस वक्त आप एसे लोगो से दूर रहना चाहिए।

→ भारत से अमेरिका यूरोप केनेडा जैसे देशों में कोल करके वहां के नागरिकों से भी ओनलाइन धोखाधड़ी की जाती है।50k Dollar की आर्थिक सहायता दी जाएगी का लालच दिया जाता है और मेडिकल compansation देने का भी लालच दिया जाता है। क्रेडिट कार्ड बंध हो जाएगा। आपका लोन बाकी वो भरो नहीं तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा जैसी धमकी देकर अमेरिकी नागरिक धमकी के डर से वो धोखाधड़ी करने वालों को पैसे भेज देते हैं हालांकि यह सब धोखाधड़ी उनके साथ होती हैं

→ आपकी मेहनत की कमाई के पैसे धोखागडी वाले चंद मिनटों में आपका खता खाली कर सकते हैं बच्चों को भी इन बातों को बताकर समझाना चाहिए। Telecom Ministry ने ऐसे धोखाधड़ी करने वाले के 70लाख+ मोबाइल नंबर को कायम किए बंध कर दिए हैं।

→ पिछले 3 साल में 4000 करोड़ की धोखाधड़ी गुजरात की जनता से हुई है गुह मंत्रालय की रिपोर्ट।

www.cybercrime.gov.in

Call 1930 Cyber Crime Helpline

Leave a Comment